व्यक्तित्व विकास पर शासकीय महाविद्यालय कुरई में व्याख्यान का आयोजन
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई, सिवनी (मप्र) में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों के लिए "व्यक्तित्व विकास" विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस विषय पर व्याख्यान देने वरिष्ठ शिक्षाविद और शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी, सिवनी के प्राचार्य डॉ एसएन डेहरिया को आमंत्रित किया गया। डॉ एसएन डेहरिया का स्वागत महाविद्यालय में पदस्थ डॉ कंचनबाला, श्रीमती तीजेश्वरी पारधी और प्रो. पवन सोनिक ने गुलदस्ते से किया। प्राचार्य बीएस बघेल ने विद्यार्थियों से डॉ डेहरिया का परिचय करवाया और कहा कि डॉ डेहरिया का जीवन अनुभवों से भरा हैं। टीपीओ प्रो. पंकज गहरवार और डॉ श्रुति अवस्थी ने स्मृति स्वरूप डॉ डेहरिया को डायरी व पेन उपहारस्वरूप दिया। उपस्थित विद्यार्थियों ने प्रो. डेहरिया का स्वागत करतल ध्वनियों से किया। ततपश्चात डॉ एसएन डेहरिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जोश व उत्साह चाहिए। जब आप पूरे जोश के साथ प्रयास करते हैं तब जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति करते हैं। व्यक्तित्व विकास करने और निखारने के लिए आत्मविश्वास बढ़ाना बेहद जरूरी हैं। अच्छी पुस्तकें सदैव अच्छी मित्र साबित होती हैं। अतः आपके महाविद्यालय में बने रीडिंग क्लब में जाकर पुस्तकें पढ़िए। सभी शिक्षकों की कक्षाएँ लगाइए। उन्होंने आगे बताया कि वे स्वयं मध्यमवर्गीय किसान परिवार में पले बढ़ें और आज इस पद पर पहुँचकर आप सभी का मार्गदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रो. संतोष चंचल ने डॉ एसएन डेहरिया का हार्दिक आभार प्रकट किया। विद्यार्थियों ने प्रोफेसर डॉ डेहरिया की बातों को तन्मयता से सुनकर जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
Tags
शिक्षा समाचार