बच्चों को ढो़ रहे ट्रैक्टर पर चला यातायात विभाग का चाबुक
20500 रुपये का लगा जुर्माना, बच्चों को सवारी गाड़ी से भेजा उनके घर
केएमबी रुखसार अहमद
सुलतानपुर। कानपुर में हुए हादसे के बाद से पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है, अब सडकों पर ट्रैक्टर सवारियां ढो़ते नजर आएगें तो कार्यवाहियों से बचना मुश्किल होगा। शुक्रवार को यातायात उप निरीक्षक अनूप सिंह के द्वारा चेकिंग के दौरान एक ऐसा भी ट्रैक्टर सड़क पर दौड़ता मिला, जिसपर सवारी के रूप में 11बच्चें बिठाकर ले जाया जा रहा था। उप निरीक्षक अनूप सिंह ने ट्रैक्टर रूकवाने के बाद बच्चों को बिठाकर ले जाने के संबंध में जानकारी मांगी, जिसपर ड्राइवर किसी भी प्रकार की जानकारी नही दे सका, यातायात उप निरीक्षक अनूप सिंह ने सभी 11 बच्चों को सवारी गाड़ी से उनके गंतव्य भेजने के साथ ट्रैक्टर पर बीस हज़ार पांच रुपये का जुर्माना करते हुए आवश्यक कार्यवाही की, साथ ही कृषि कार्य में लगे ट्रेक्टर चालकों को रोककर उन्हें जागरूक करते हुए बताया की ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियां ढो़ना नियम विरुद्ध है, यदि ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियां ढो़ने का काम किया जाएगा, तो कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार