अंत्योदय परिवार के बीच उपहार बांटकर मनाई गई दीपावली की खुशियां
केएमबी कर्मराज द्विवेदी
सुल्तानपुर। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा समाज के निचले तबके के बीच उपहार वितरित कर दीपावली की खुशियां मनाई गई। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व उपाध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी की मंशा के अनुरुप अंत्योदय परिवार को खुशियां बांटते इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सुलतानपुर के पदाधिकारी किसी भी प्रकार से खुशियों में कमी नहीं आने देंगे। दीपावली के शुभ अवसर चेयरमैन डॉ डीएस मिश्रा, सचिव जय प्रकाश शुक्ल, महिला बिंग सचिव सरस्वती मिश्रा, के नेतृत्व में तहसील बल्दीराय सचिव रूचि पाल, आपदा प्रबंधन सीमित के अध्यक्ष डॉ चंद्रभान सिंह, कोमल मिश्रा, विकास राव तथा उनकी टीम द्वारा अंत्योदय परिवारों को दीपावली उपहार वितरित किया गया। सचिव जयप्रकाश शुक्ल, महिला विंग सचिव सरस्वती मिश्रा द्वारा विश्वास दिलाया कि हर संभव अंत्योदय परिवार की खुशियों को ध्यान में रखते हुए घर घर खुशियां पहुंचाएंगे तथा सभी अंत्योदय परिवारों को दीपावली के शुभ अवसर पर खुशियों की सौगात एवं सुरक्षित दीपावली मनाए जाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर डॉ इरसाद, कोषाध्यक्ष क्षमानाथ वर्मा, सिद्धार्थ शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार