जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण इमरजेंसी वार्ड में मची भगदड़
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। जिला अस्पताल में उस समय मरीजों एवं उनके तीमारदारों में भगदड़ एवं अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब इमरजेंसी वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई। शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण इमरजेंसी वार्ड में मरीज व उनके तिमारदार जान बचाकर इधर-उधर भागते पाये गए। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग से वार्ड सहित पूरी इमरजेंसी अंधेरे में डूब गया चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट अमर नाथ श्रीवास्तव के सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद मरीज व उनके परिजनों मे भगदड़ मच गई। फिलहाल जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में स्थिति सामान्य है और किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
Tags
विविध समाचार