पीएम के बाद डेंगू से मृत कांस्टेबल मुशीर को किया गया सुपर्द ए खाक
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। डेंगू के कहर से जिले के साथ-साथ पूरा प्रदेश कराह रहा है। बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालो की हालत डेंगू मरीजों से भरे होने के कारण बद से बदतर नजर आ रही है। डेंगू के चपेट में आने से हेड कांस्टेबल मुशीर अहमद की मौत हो गई। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सिरवारा शरीफपुर गांव का है जहां बीते दिनों कांस्टेबल मुशीर अहमद की डेंगू की चपेट में आने से तबीयत बिगड़ गई। हालत बिगड़ती देख परिजनों ने मुशीर अहमद को जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती गया। मृतक का इलाज चल रहा था लेकिन गुरुवार की रात मुशीर अहमद जिंदगी से जंग हार गए और उनकी मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद नमाजे मगरिब मुशीर अहमद को सुपुर्द ए खाक किया गया। वर्तमान समय में कांस्टेबल मुशीर अहमद की तैनाती डीआईजी अयोध्या के कार्यालय मे थी। मृतक अपने पीछे पत्नी राजिया बेगम व दो बेटियां जिया व जरा और 2 वर्षीय बेटे हैदर को छोड़कर दुनिया से रुखसत हो गए। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
Tags
विविध समाचार