सुल्तानपुर। अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त की है जब दो युवक बाइक से दुर्गा पूजा देखकर वापस आ रहे थे तभी कादीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ बलिया राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने युवकों की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक युवकों की पहचान गुड्डू मौर्य (24) और विवेक प्रजापति (23) के रूप में की गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर कादीपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन चालक बाइक को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। मृतकों के परिजनों की तहरीर पर कादीपुर कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार