ट्यूशन से लौट रही छात्रा के साथ दरिंदों ने किया गैंगरेप, गैंगरेप का अभियोग पंजीकृत
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। दरिंदों ने ट्यूशन से लौट रही मासूम छात्रा को एक बार फिर गैंगरेप का शिकार बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्यूशन से लौट रही छात्रा को अकेली पाकर 3 दरिंदों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया है। मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र राई बिगो गांव का है जहां बीते 4 अक्टूबर को छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना उस समय हुई जब छात्रा ट्यूशन पढ़कर अपने घर के लिए जा रही थी। बीती शाम 6:00 बजे छात्रा ट्यूशन से अपने घर वापस लौट रही थी तभी वहां तीन युवकों ने मौके का फायदा उठाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। छात्रा ने अपने साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बारे में घरवालों से बताया तो छात्रा के परिजन आवाक रह गए। परिजनों द्वारा छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की सूचना कादीपुर पुलिस को दी गई। कादीपुर पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कादीपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया 3 लोगों के विरुद्ध गैंग रेप का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने भी लाया गया है। पुलिस घटना के हर पहलुओं पर बारीकी से नजर रखते हुए जांच कर रही है। जांच पड़ताल के उपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Tags
अपराध समाचार
kitne pyar se bhai ne caste chupa di un logo ki, aur wo act lgaane ki dhamki bhi.
जवाब देंहटाएंiska ulta hua hota to aag lga dete