बिछुआ, छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी का हुआ गठन
बिछुआ। अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी का ब्लॉक स्तर बडादेव ठाना घाटकामटा में बैठक जिला उपाध्यक्ष असाडु भलावी की अध्यक्षता पर संपन्न किया गया । जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी की उपस्थिति में ब्लाक स्तर कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष पांडुरंग कुमरे को सर्व सहमति से बनाया गया । साथ ही अनुसूचित जाति युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष हर्षल गोलाइत, ओबीसी प्रकोष्ठ सुनील विश्वकर्मा , महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष जयललिता कड़ोपे को बनाया गया । सभी नवनियुक्त पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि हम गांव-गांव जाकर पार्टी का गठन एवं पार्टी के नियम का पालन करेंगे। और पार्टी को मजबूत करेंगे एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे।
Tags
विविध समाचार