शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में चला स्वच्छ भारत अभियान
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 19 अक्टूबर को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार मराठे के निर्देशन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरपी यादव एवं आइक्यूएसी संयोजक डॉक्टर पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के सामने सड़क के किनारे स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पॉलिथीन को एकत्रित कर उनका प्रबंधन किया गया एवं स्वयंसेवकों के द्वारा पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए नागरिकों को नारे लगाकर प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयं सेवक गजानंद, रीता, रानी व महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ कविता चहल, श्रीमती शशि उइके, शिवानी सोनी एवं सूर्यकांत शुक्ला का विशेष योगदान रहा।
Tags
विविध समाचार