भय एवं प्रलोभन दिखाकर हिंदू समाज के दलितों का हो रहा धर्मांतरण
सुल्तानपुर। हिंदू धर्म और उनके अनुयाइयो को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है। कहीं भय लालच अथवा भूत प्रेत आदि से छुटकारा दिलाने के नाम पर समाज के दलित भाइयों का लगातार धर्मांतरण किया जा रहा है। सबसे प्राचीन धर्म सनातन इस समय कठिन समय से गुज़र रहा है। मामला थाना ग़ोसाईगंज के अंतर्गत आने वाले रामगढ़ का है जहाँ टेलर का काम करने वाले प्रकाश पर ये आरोप है कि वह पिछले कई वर्षों से आसपास की दलित बस्तियों में घूम घूमकर देवी देवताओं के प्रति लोगों को भड़काता है और ईसाई मिशन में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। हिमांशु सिंह ने बताया कि इसके इस प्रकार के भड़काने से क्षेत्र का सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है। अभी तक जो आपसी भाईचारा बना हुआ है उसे तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।सामाजिक व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए क्षेत्रीय लोगों में प्रकाश टेलर को लेकर भारी रोष है। लोग सामाजिक ढाँचे को बिगड़ता देखकर काफ़ी ग़ुस्से में है। वहीं इस प्रकरण की सूचना थानाध्यक्ष को दे दी गई है। अभी कुछ समय पूर्व ग्राम मीरपुर सरैया में धमांतरित दलित भाइयों की घर वापसी अक्षय सनातन महासभा द्वारा करवाई गई थी। अक्षय सनातन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा के द्वारा सभी की घर वापसी पूरी रीति परंपरा के अनुसार हुई थी। परस्पर प्रेम बना रहे ये ही सभी लोगों का प्रयास रहता है। सौरभ सिंह ने बताया की दलित भी हमारे ही भाई है जिनका किसी और धर्म में जाना सनातन धर्म की हानि है। हम इन विधर्मियों के मंसूबो को किसी भी तरह से सफल नही होने देंगे।
Tags
विविध समाचार