माता महाकाली सेवा समिति सदस्यो ने नारी शक्ति और कन्या के पैर धो लिया आशीर्वाद
बिछुआ। माता महाकाली मंदिर में दीपावली पर्व में माता महाकाली की विशेष आराधना की गई जो 22 से 26 तक ज्योति कलश स्थापना कर माता के भक्तो ने माता महाकाली महालक्ष्मी पूजन कर छप्पन भोग वस्त्र दान हवन भंडारा किया। समिति सदस्यो ने कन्या और माताओं को कुर्सी में बैठाकर उनके चरण धोकर तिलक लगाकर श्रीफल वस्त्र दान पैसे देकर पंडित हरि प्रसाद दुबे के हाथो द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे ललित खुबेले जगदेव पराड़कर गणेश चौरागढ़ शंकर मानमोड़े सुधीर पसीने मुकेश कुरोटे परमानंद गाकरे विजय शेरके मीडिया संघ अध्यक्ष श्रावण कामडे सुभाष कावरे राहुल कुरोटे अनुराग संगम काफी सख्या में भक्तगणों ने महा प्रसादी का लाभ लिया।
Tags
विविध समाचार