पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी के साथ विसर्जन स्थल सीताकुंड घाट का किया निरीक्षण
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। एसपी सोमेन वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव व सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी के साथ सीताकुंड घाट स्थित विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस अफसरों के साथ विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों का जायजा लिया। बताते चलें कि सुल्तानपुर की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव दशहरे से शुरू होकर पूर्णिमा तक चलता रहता है एवं इसका समापन पूर्णिमा को आदिशक्ति जगत जननी मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के साथ पूर्ण होता है। सुल्तानपुर की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। मां दुर्गा के पांडाल सज चुके हैं। मां की मूर्तियां पांडालों में स्थापित हो चुकी है। भक्तजन मां दुर्गे के पूजन अर्चन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिला प्रशासन भी इस ऐतिहासिक पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुका है। कहीं से किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर तरफ पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक आज गंगा गोमती के पावन तट सीताकुंड घाट पर स्थित विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया ताकि दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन में कोई व्यवधान न आवे और सकुशल मूर्ति विसर्जन के साथ ऐतिहासिक दुर्गा पूजा का समापन हो सके।
Tags
विविध समाचार