विकासखंड शुकुल बाजार के इक्काताजपुर के पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। विकासखंड बाजार शुकुल अंतर्गत ग्राम पंचायत इक्काताजपुर के पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध वित्तीय कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताते चलें कि ग्राम पंचायत इक्काताजपुर में जांचोपरांत पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव द्वारा मनमाने तरीके से कार्य कराने, श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान उनके खाते में न कर प्रधान के व्यक्तिगत खाते में हस्तांतरित कराने, स्वीकृत फर्म के भुगतान निरस्त कर स्थानीय फर्मों से निर्माण सामग्री आपूर्ति व स्थापित करने आदि गंभीर वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में आने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर ग्राम पंचायत इक्काताजपुर के वर्तमान ग्राम प्रधान विमला देवी व पंचायत सचिव मुकेश कुमार तथा पूर्व ग्राम प्रधान मंजू देवी व पंचायत सचिव पवन लाल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 409, 420 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद की ऐसी समस्त ग्राम पंचायतों जहां पर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा वित्तीय अनियमितता किए जाने की शिकायत का मामला प्रकाश में आया हो की जांच कराते हुए संबंधित ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने व अन्य विधिक कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए हैं।
Tags
विविध समाचार