ट्रेन की चपेट में आने से कटकर हुई पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
केएमबी रुखसार अहमद
भदैया, सुल्तानपुर। ट्रेन की चपेट में आने से पिता पुत्र के कटकर दर्दनाक मौत हो गई। विकास खण्ड भदैया क्षेत्र के हनुमान गंज रेलवे क्रासिंग पर बीती रात ट्रेन से कटकर पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी। बंद क्रासिंग पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में पिता-पुत्र आ गए। पिता-पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली देहात के हनुमानगंज रेलवे क्रासिंग की घटना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात के हनुमानगंज रेलवे क्रासिंग पर बाम्बे से लौट रहे पिता पुत्र की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई। स्थानीय निवासियों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने वाले मृतकों की पहचान बाल कृष्ण पांडेय(25) और उसके पिता विजय शंकर पांडेय के रूप में हुई जो चांदा थाना क्षेत्र के गारवपुर निवासी हैं।दोनो मृतक के परिजन पहुँच गए हैं और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Tags
विविध समाचार