जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार का जिलाधिकारी ने भाकियू के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर लिया संज्ञान

जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार का जिलाधिकारी ने भाकियू के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर लिया संज्ञान

केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दवाओं में कमीशन का खेल सर्वविदित है। शासन की मंशा के विपरीत जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा लिखा जाना एवं जांच पड़ताल के लिए बाहर की पैथोलॉजी में भेजना आम बात है। दूरदराज क्षेत्रों से गरीब लोग इस आशय से जिला अस्पताल आते हैं कि उनकी जांच एवं उनका इलाज मुफ्त में हो जाएगा लेकिन जिला अस्पताल का नजारा तो कुछ और ही है। जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। दिनेश सिंह ने वार्ता में बताया कि जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर अनिल कुमार ज़ो कमरा  नंबर 7 में बैठते हैं, मरीजों को दवा बाहर से लेने पर मजबूर करते है। डॉक्टर अनिल के द्वारा जो दवा लिखी जाती है वह काफी महंगी होती है उसमें डॉक्टर का मोटा कमीशन भी तय रहता है। गरीब एवं लाचार मरीजों को धनाभाव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मामला यहीं तक नहीं सीमित है बल्कि डॉक्टर अनिल कुमार जब राउंड पर अस्पताल में निकलते हैं तो उनके साथ प्राइवेट लैब संचालक भी मौजूद रहता है। प्राइवेट लैब संचालक डॉक्टर की मौजूदगी में मरीजों के ब्लड, पेशाब आदि का सैंपल जांच के लिए अपनी निजी लैब में भेजता है। लैब संचालक के पास स्वयं का लैब है जो न्यू एसके पैथोलॉजी के नाम से श्रीनिवास कांप्लेक्स पंजाबी मार्केट में चल रहा है। भाकियू के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पता चला है कि डॉक्टर के साथ चलने वाले का लैब भी अवैध रूप से संचालित है। भाकियू के जिलाध्यक्ष का कहना है कि जिला अस्पताल में कमोबेश सभी डॉक्टरों का यही हाल है। भारतीय किसान यूनियन की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال