एडीजी जोन पहुंचे इब्राहिमपुर, उपद्रियाें से निपटने के लिए दिए कड़े निर्देश
केएमबी कर्मराज द्विवेदी
सुल्तानपुर। बीते सोमवार की शाम डीजे को लेकर ईट पत्थर चलने के कारण आधा दर्जन से ज्यादा लोग लोगों के साथ पुलिस वाले भी घायल हो गए थे। पत्थरबाजी की घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सुल्तानपुर वा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वार मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया और उपद्रियों से सख्ती से निपटने का आश्वासन दिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एडीजी जोन ब्रजभूषण बल्दीराय के इब्राहिमपुर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और उपद्रियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीजी जोन पुलिस उच्च अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के डीजे बजाने को लेकर निकट मस्जिद के सामने हुए सांप्रदायिक तनाव के मामले में पक्षकारों से वार्ता भी किया। एडीजी जोन ने घटना के बारे में और अब तक हुई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट एसपी सोमेन वर्मा से मांगी। लगभग 5 घंटे चले प्रदर्शन के बाद शोभायात्रा विसर्जन को प्रदर्शनकारी तैयार हुए थे। डीआईजी के बाद एडीजी जोन के आने से पुलिस सक्रिय हो गई है।
Tags
अपराध समाचार