शिक्षक का दिखा अमानवीय चेहरा, छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने थाने पहुंचकर की शिकायत

शिक्षक का दिखा अमानवीय चेहरा, छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने थाने पहुंचकर की शिकायत

केएमबी अजय कुमार पाल

जयसिंहपुर, सुलतानपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। दो बच्चो के विवाद में गुरुजी को इतना गुस्सा आया की उन्होंने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। गुरुजी जी की पिटाई से छात्र के शरीर में गंभीर चोट के निशान भी आए। जब छात्र अपने घर पहुंचा तो परिजनो को घटना की जानकारी हुई। परिजन उसे जयसिंहपुर कोतवाली लेकर गए। जहां पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेने के बाद छात्र का मेडिकल परीक्षण करा आगे की अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। दरअसल, मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी संस्थान का है जहां तहसील क्षेत्र के गिरधारी दुबे का पुरवा गांव निवासी राम अवतार यादव का भतीजा सत्यम यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद कक्षा 9 में पढ़ता है। सत्यम बीते गुरुवार को स्कूल पढ़ने गया था। होमवर्क पूरा न कर पाने के डर से छात्र स्कूल में ही अपना होमवर्क पूरा कर रहा था। इसी बीच बगल में बैठे दूसरे छात्र ने उसकी होमवर्क की कॉपी मांगी, तो सत्यम ने देने से मना कर दिया। जिसपर दूसरे छात्र को गुस्सा आ गया। दोनो छात्रों में गली गलौज होने लगी। देखते ही देखते सत्यम और दूसरे छात्र में मारपीट होने लगी। छात्रों का झगड़ा सुनकर मौके पर पहुंचे स्कूल के प्रबंधक वीरबहादुर गुप्ता और शिक्षक विकास अग्रहरी को बेहद गुस्सा आ गया। आरोप है की प्रबंधक और शिक्षक ने छात्र सत्यम को जमकर पीटा जिसमे सत्यम के पीठ में गंभीर चोट लग गई। छात्र रोते बिलखते अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सत्यम के चाचा राम अवतार अपने भतीजे को लेकर जयसिंहपुर कोतवाली पहुंच गए जहां पर उन्होंने प्रबंधक और शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेते हुए छात्र का मेडिकल परीक्षण करवाया। इस बाबत जयसिंहपुर कोतवाल प्रेमचंद सिंह ने बताया की शिकायती पत्र मिला है। छात्र का मेडिकल परीक्षण करवा दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।वही शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक वीर बहादुर गुप्ता ने बताया कि कक्षा 9 के दो छात्र आपस मे मारपीट कर रहे थे। बच्चों की सूचना पर कक्ष में जाकर दोनों बच्चों को अलग कर उन्हें उनके घर भेज दिया गया। बच्चे को जो चोट लगी है, वह आपस के मारपीट की है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال