दुर्गा माता पूजा समिति द्वारा आयोजित जागरण कार्यक्रम में जमकर झूमे श्रद्धालु
सुल्तानपुर। बगिया चौराहा स्थित दुर्गा माता पूजा समिति द्वारा रात में सुल्तानपुर की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव में भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन एवं संगीत को सुनकर भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए। माता रानी का जागरण कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम में कलाकारों ने मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के बारे में सुंदर भजन व गीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक कन्हैया लाल अग्रहरि राका, अग्रहरी, दीपक श्रीवास्तव, रमेश जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी बाबा संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार