बुधवार से हो रही मूसलाधार बारिश से ग्रामीणों के घरों में पानी घुसने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। बुधवार से हो रही भीषण एवं मूसलाधार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है कई जगहों से लोगों के घरों में पानी घुसने की खबर भी आ रही है। चाहे नगर क्षेत्र हो या ग्रामीण अंचल हो हर जगह भारी बारिश ने कहर मचा रखा है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 2 दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है। यदि इसी तरह है और बारिश होती है तो स्थितियां और भयावह हो सकती हैं। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण जगह जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। लोगों का कहना है यदि जिम्मेदार हुक्मरानों के द्वारा नाली आदि की सफाई की समुचित व्यवस्था की गई होती तो यह स्थिति उत्पन्न ना होती। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण जगह जगह जलभराव बना हुआ है। ऐसी स्थिति में यदि इसी तरह जलजमाव बना रहा तो संक्रामक बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। वैसे भी इस समय डेंगू संक्रमण का प्रकोप चल रहा है। स्वास्थ्य महकमे द्वारा डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए जगह-जगह टीमें लगाई गई हैं। आम जनमानस का कहना है कि जल निकासी हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि जलजमाव न होने पावे और लोग संक्रामक रोगों से के संक्रमण से बच सकें अन्यथा स्थितियां बहुत ही भयानक हो जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति तो और ही भयावह नजर आ रही है। लोगों के घरों में पानी घुस जाने के कारण लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों की अपील है कि ऐसी स्थिति में प्रशासन के हुक्मरानों एवं जनप्रतिनिधियों को आवश्यक कदम उठाने चाहिए। ग्रामीणों का कहना है की भारी बारिश के कारण मवेशियों के लिए स्थिति और खराब हो गई है। ग्रामीण अपने अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगे हुए हैं। मवेशियों के लिए चारे पानी की भी समस्या खड़ी हो गई है।
Tags
विविध समाचार