श्री महा भागवत पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन
बाजार शुकुल,अमेठी। श्री महा भागवत पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन समस्त ग्रामवासी के द्वारा श्री महा भागवत पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन हुआ। कथा स्थल बरमदेव बाबा पूरे ख्वाजा पोस्ट किसनी बाजार शुक्ल में चल रही थी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा। श्रीमद्भागवत कथा के व्यवस्थापक व संचालक पूरे ख्वाजा के समस्त ग्राम वासियों ने किया। कथावाचक पंकज नयन तिवारी ने अपने मुखारविंदुओ से सात दिवसीयश्रीमद्भागवत कथा समापन कर विशाल हवन यज्ञ करवाया। समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से बृहस्पतिवार को विशाल भंडारे का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। भारी से भारी संख्या में भक्तों ने भगवान के प्रसाद को ग्रहण किया। शुक्रवार एकादशी के दिन श्री गोवर्धन महाराज श्री बालाघाट गोमती तट पर विसर्जन किया गया।कोऔर इस भगवान के कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों ने सहयोग कर संकुशल बनाया।
Tags
विविध समाचार