अलीगज बाजार की जर्जर एवं खस्ताहाल सड़क बनी आमजन के लिए परेशानी का सबब
शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि बने हुए हैं मूकदर्शक
सुल्तानपुर। अलीगंज बाजार जो कि सुल्तानपुर लखनऊ रोड पर स्थित एक मुख्य बाजार की श्रेणी में आता है, जहां पर अलीगंज बाजार से कुड़वार रोड एवं अलीगंज बाजार से कोटिया को जाने वाली रोड एकदम खस्ताहाल हो गई है।बारिश की वजह से जलभराव एवं कीचड़ से पूरी सड़क सनी हुई है। पिछले 2 वर्षों से अलीगंजवासी एवं अलीगंज बाजार के व्यापारीगण इन खस्ताहाल सड़कों की वजह से बेहद परेशान एवं चोटिल हो रहे हैं जिसके बाबत पिछले 2 वर्षों में अलीगंज बाजार की कई सामाजिक संस्थाओं एवं व्यापारिक संगठन काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन को उक्त सड़कों की मरम्मत हेतु ज्ञापन भी दिया, जिसका निराकरण आज तक नहीं हुआ।
इसी के चलते 19 सितम्बर 2022 को व्यापारी सुरक्षा बैठक में भी काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच अलीगंज बाजार के नगर अध्यक्ष नितिन एवं उनके साथियों ने जिलाधिकारी को इन सड़कों को दुर्गापूजा से पहले बनवाने हेतु ज्ञापन दिया था लेकिन उस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इसके प्रति कितना मुस्तैद होता है, क्योंकि आने वाले कुछ समय में दुर्गापूजा का त्योहार जो कि पूरे सुल्तानपुर क्षेत्र में मनाया जाता है। इसी के तहत अलीगंज बाजार में भी सैकड़ों की संख्या में मूर्ति स्थापना की जाती है एवं मूर्ति विसर्जन के लिए अलीगंज बाजार से कुड़वार रोड से होते हुए गोमती नदी के घाट पर विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न होता है, जिसके तहत उक्त सड़क को तत्काल प्रशासन को बनवा देना चाहिए ताकि दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
Tags
विविध समाचार