तेज बारिश और तूफान के कहर में धराशाई हुआ कच्चा मकान, बुजुर्ग की दबकर हुई दर्दनाक मौत
केएमबी संजय सिंह
प्रतापगढ़। बीते बुधवार से हो रही भारी बारिश सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जगह जगह जलजमाव हो गया है और कहीं कहीं से कच्चे मकान के धराशाई होने की भी खबर आ रही है। मामला बीती रात तेज बारिश और तूफान ने भारी तबाही मचा दी है। तेज बारिश और तूफान की वजह से कच्चा मकान गिर गया जिसमे दबकर बुजुर्ग कल्लू यादव उम्र 75 वर्ष पुत्र रामपाल यादव की हुई मौत।ग्रामीणो की मदद से रेस्क्यू कर मलबे में दबा शव को किसी तरह बाहर निकाला गया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वेद पट्टी पोस्ट प्रेमधर पट्टी का मामला है। बुजुर्ग की मलबे में दबकर हुई दर्दनाक मौत से ग्रामीण स्तब्ध हैं एवं ग्राम वासियों में भय का माहौल व्याप्त है।
Tags
विविध समाचार