उपजिलाधिकारी की सक्रियता से कुएं में गिरे हुए गोवंश की बची जान
आजमगढ़। स्थानीय तहसील मेहनगर के जयचंद पुर गांव में एक कुएं में सांड के गिरने की सूचना ग्रामीणों ने लेखपाल को सूचना दी। लेखपाल ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए उपजिलाधिकारी को सूचना दी।उपजिलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर थाना अध्यक्ष तरवां फायरब्रिगेड तथा डिप्टी सीवीओ के साथ मौके पर पहुंचकर कठिन परिश्रम के बाद ग्रामीणों के सहयोग से सांड को निकालने में सफल रहे। सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी नगरपालिका, नगर पंचायत, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव किसी भी प्रकार की चिंता नहीं कर रहे हैं, जब कि सरकार बार बार निर्देश देते हुए कहा है कि आये दिन छुट्टा पशुओं के कारण किसानों, राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि नगरपालिका, नगर पंचायत, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव छुट्टा पशुओं को गाड़ी में लादकर गोशाला या उचित स्थान पर छोड़ दें, लेकिन ऐसा नहीं होने के कारण पशु आये दिन रोड पर, तालाब, कुएं में गिरकर मर जाते है, जबकि शासन के द्वारा करोड़ों रुपए गोशाला व पशुओं के चारा पर खर्च होता है। उपजिलाधिकारी संत कुमार रंजन ने लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि कुएं को तत्काल ढकवां दें, ताकि कुआं भी सुरक्षित रहे।
Tags
विविध समाचार