डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते केएनआई कस्बे में आयोजित किया गया डेंगू जांच शिविर
सुल्तानपुर। डेंगू संक्रमण के कहर से जिले के साथ पूरा प्रदेश जूझ रहा है। जिधर देखिए उधर डेंगू ने हाहाकार मचा रखा है तमाम प्रयासों के बावजूद भी डेंगू संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू संक्रमण की जांच के लिए 31 अक्टूबर को केएनआई कस्बा बुलेट एजेंसी के बगल डेंगू के प्रकोप के चलते जांच कैंप लगवाया गया और लोगों को इससे बचाव का उपाय बताया गया। डेंगू संक्रमण जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। चिकित्सकों ने कैंप में आए हुए लोगों की जांच किया तथा जरूरी दवाइयां भी दी। जांच टीम के साथ मौके पर अनिल सिंह, कर्मराज द्विवेदी, राम जी विश्वकर्मा व श्याम जी श्रीवास्तव तथा अन्य सम्मानित लोग व ग्रामवासी तथा डॉक्टर की टीम मौजूद रही। जांच शिविर आयोजित करने में जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।