पापर घाट पर मिला युवक का चप्पल, कपड़ा एवं मोबाइल, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। बीते बुधवार को घर से पेपर देने गये युवक कोहिनूर के घर वापस न आने पर घर वालों की बेचैनी बढ़ गई। परिजनों द्वारा युवक कोहिनूर की काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई अता पता नहीं चल सका। 112 नंबर पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई कि किसी युवक के कपड़े एवं चप्पल व मोबाइल पापर घाट पर मिले हैं। सूचना पाकर परिजन पापर घाट पहुंचे तो उन्होंने बताया कि यह चप्पल मोबाइल और कपड़े कोहिनूर के ही हैं। विदित रहे कि परिजनों के अनुसार बुधवार को जयसिंहपुर के रामरति इंटर कॉलेज में कोहिनूर परीक्षा देने गया था। शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दी। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गोमती नदी के पापर घाट पर युवक का कपड़ा आदि मिलने से गोसाईगंज थाना में हत्या की तहरीर दी गई है। गोसाईगंज थानाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पेपर देने के बाद चार दोस्त गोमती नदी के पापर घाट पर नहाने चले गए, तेज बहाव के कारण कोहिनूर और राजू पांडे डूबने लगे। आसपास के लोगों ने डूबता देख राजू को तो बचा लिया जबकि कोहिनूर तेज बहाव में डूब गया। थाना अध्यक्ष गोसाईगंज ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम आ रही है। नदी के घाट पर युवक की तलाश करेगी। फिलहाल अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी।
Tags
विविध समाचार