प्रधान के बिछाए जाल में फंसा लेखपाल, रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील परिसर के अंदर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब विजिलेंस की टीम ने घूसखोर लेखपाल को ₹5000 की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। पूरा मामला बल्दीराय तहसील के दक्खिनवारा गांव के जूनियर हाई स्कूल का है जहां तीन तरफ बाउंड्री वॉल बनी हुई थी। एक तरफ की बाउंड्री वाल गांव के लोगों द्वारा नहीं बनने दिया जा रहा था। उसी जमीन की पैमाइश के लिए ग्रामप्रधान कमलेश यादव द्वारा एसडीएम बल्दीराय से सितंबर माह में नाप जोख के लिए प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया गया था। एसडीएम बल्दीराय ने हल्का लेखपाल कमलेश सरोज को विवादित भूमि को नापने के लिए निर्देशित किया था। ग्रामप्रधान का आरोप था कि नाप जोख करने के लिए लेखपाल द्वारा उनसे ₹5000 घूस मांगा जा रहा था। ग्रामप्रधान परेशान होकर इसकी शिकायत विजिलेंस टीम से कर दी। विजिलेंस टीम द्वारा आज दिनांक 19-10-2022 को बल्दीराय तहसील परिसर में कमलेश सरोज लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। भ्रष्ट लेखपाल को विजिलेंस की टीम विधिक कार्रवाई हेतु अपने साथ ले गई।
Tags
अपराध समाचार