राम कथा में चौथे और आखिरी दिन भगवान श्रीराम और माता सीता का हुआ विवाह
बोगरिया, आजमगढ़। मेहनगर तहसील अंतर्गत बोगरिया बाजार के पूजा पंडाल में चल रहे चार दिवसीय रामकथा में आज चौथे और आखिरी दिन धनुष यज्ञ एव भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह का विस्तृत वर्णन अयोध्या धाम से आए हुए श्री अमित जी महाराज ने किया। भगवान श्रीराम और माता सीता की विवाह की झांकी भी दिखाई गई जिसमें दर्शक गढ़ भगवान श्रीराम और माता सीता की भव्य रूप को देखकर कि सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। जैसे ही श्री रामचंद्र जी के गले में माता सीता ने फूलों का हार डाला वैसे ही लोगों ने फूलों की वर्षा करना प्रारंभ कर दिया। इसी क्रम में आज बाजार में मेले का आयोजन भी किया गया था जिस में रिमझिम बरसात होती रही परंतु मेला देखने आए हुए सभी ग्रामवासी बाजार वासियों ने प्रेम पूर्वक श्रद्धा पूर्वक माता के दर्शन कर मेले का आनंद लिया मेले में जितने भी दुकानदार बंधु थे उन लोगों ने भी बरसात में भीगते हुए दुकानों को लगाए रखा। इस प्रकार से चार दिवसीय रामकथा का आज समापन हो गया इस मेले में प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त दिखी चौकी इंचार्ज सौरभ तिवारी मैं हम राही हूं सहित मेरे में चौकस निगाहें बनाए रखें और चारों तरफ मेले में घूमते रहे मेरे में पूजा पंडाल के सारे कार्यकर्ता लगे रहे सभी ने आता मेहनत कर मेले को सफल बनाया। इस अवसर पर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति पूर्वी छोर के अध्यक्ष दीपक यादव उपाध्यक्ष संजय यादव संयोजक कमल स्वरूप श्रीवास्तव प्रबंधक जयप्रकाश श्रीवास्तव उप प्रबंधक बृजभूषण रजक कोषाध्यक्ष बलवंत वर्मा मंत्री राहुल यादव की टीम के अध्यक्ष हर्षित मोदनवाल गणेश गुप्ता गोलू गुप्ता नीलू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार