स्वास्थ्य महकमे की छापेमारी में अवैध नर्सिंग होम संचालकों में मचा हड़कंप
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। 12 अक्टूबर 2022 दिन बुधवार को स्वास्थ्य महकमे की टीम की छापेमारी में अवैध नर्सिंग होम संचालकों एवं पैथोलॉजी सेंटरों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। गठित स्वास्थ्य टीम में डॉ राधा बल्लभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर आमिर अहमद उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रशासन), विजय कुमार राय वरिष्ठ सहायक एवं डॉक्टर शैलेश कुमार सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ शामिल रहे। स्वास्थ्य टीम द्वारा बालाजी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पटखौली नौगांवा लंभुआ रोड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नरसिंह होम में मौजूद स्टाफ द्वारा पंजीकरण का अभिलेख नहीं दिखाया गया। मौके पर निरीक्षण के समय हॉस्पिटल में ओपीडी संचालित होती पाई गई और अस्पताल में ओटी के साथ साथ 4 बेड मौजूद पाए गए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राधाबल्लभ ने जानकारी दी कि उपरोक्त नर्सिंग होम स्वास्थ्य महकमे में के द्वारा पंजीकृत नहीं है। अस्पताल अनाधिकृत रूप से संचालित किया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल को सील कर अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ को एफआईआर करने हेतु निर्देशित किया गया है। क्षेत्र में स्वास्थ्य महकमे की छापेमारी की खबर लगते ही अवैध नर्सिंग होम के संचालक एवं पैथोलॉजी संचालक वह मेडिकल स्टोर के संचालक अपने-अपने शटर गिराकर मौके से फरार हो गए।
Tags
विविध समाचार