ग्राम पंचायत सत्थिन में बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। बिगत सालों की तरह इस साल भी अमेठी के विकास खंड बाजार शुकुल के ग्राम पंचायत सत्थिन में ईद मिलादुन्नबी बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है। 12 रोजा ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम पूरी ग्राम सभा के हर
महललों में हर रोज़ एक दिन इस मोहल्ले दूसरे दिन दूसरे मुहल्ले में मनाया जाता है। इस प्रोग्राम का मकसद भाई चारे को केसे आम आदमी तक पहुंचाया जाए और गंगा जमुनी तहजीब को कैसे बरकरार रखा जाए इसी पर हमारे मिल्लत के नव जवानों ने कमर कसी और हुजूर सल्लल्लाहो वाले वसल्लम के मिशन को आगे तक ले जाने का काम कर रहे। आने वाली नस्लों को आपस में मेलजोल से रहने की दावत देने का काम कर रहे हैं। इस मिशन को हमारे हजरत मौलाना सलमान साहब लतीफी हजरत, मौलाना शोएब साहब, हजरत मौलाना फखरूद्दीन खान लतीफी और आराकीन कमेटी के लोगों के सहयोग से हो रहा है। 12रोजा ईद मिलादुन्नबी का नवा शानदार इजलास की शुरुवात कलामे पाक से हुई और नात खा रहे आवेश रज़ा, और अंसारी खुशनूद आलम, सदारत की मौलाना सलमान खान लतीफी ने, मौलाना फखरुद्दीन ने अपनी बेहतरीन तकरीर से लोगों को इल्म की रोशनी जो थोड़े टाइम में बातें बताई काबिले तारीफ़ लोगों ने बड़े गौर से उनकी बातों को सुना, सलातो सलाम के बाद महफ़िल को अंजाम तक पहुंचाया। हाफिज शाह मोहम्मद साहब ने ये प्रोग्राम सत्थिन के मोहल्ला ऊपर कोट में मुंक्किद किया गया।
Tags
विविध समाचार
👍
जवाब देंहटाएं