मय पुलिस बल पैदल मार्च कर पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों के दौरान अराजकता फैलाने वालों को दिया कड़ा संदेश

मय पुलिस बल पैदल मार्च कर पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों के दौरान अराजकता फैलाने वालों को दिया कड़ा संदेश

केएमबी शिव कुमार मौर्य
सुल्तानपुर। 17 अक्टूबर दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा जनपद सुलतानपुर के थाना को0नगर क्षेत्रान्तर्गत चौक, ठठेरी बाजार, बाटा गली, शाहगंज चौराहा, तिकोनिया पार्क, सीताकुण्ड, पर्यावरण पार्क, कल्पवृक्ष, डीएम तिराहा, रोडवेज बस अड्डा आदि स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहार को सम्पन्न कराये जाने हेतु जनता में शांति एवं सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के लिए थाने के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल एवं बाइकों से फ्लैग मार्च किया गया। पैदल गश्त के दौरान एसपी व्यापारियों से रूबरू होते हुए कस्बे के सर्राफा की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को परख दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए निर्देश। विदेशी मदिरा व बीयर आदि की दुकानों पर स्टॉक का निरीक्षण कर दुकानों एवं ठेकों पर मौजूद संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों को भी चेक किया गया। गश्त के दौरान जनता से संवाद स्थापित कर आगामी त्यौहार को मिलजुल कर सकुशल, शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक मनाने, अफवाह व झूठी खबरों पर ध्यान न देने और अफवाहों को फैलने से रोकने में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करने में आमजनमानस से अपील की एवं जनता को पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिया। साथ ही सुलतानपुर शहर क्षेत्र में मार्ग पर अतिक्रमण न करने हेतु बताया गया एवं चेतावनी दी गई कि यदि फिर से अतिक्रमण किया गया, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसपी द्वारा स्वयं आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों को चेक कर कड़ाई से पूछताछ की गयी। एसपी ने कहा कि सुलतानपुर पुलिस शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्र0नि0 को0नगर, महिला थाना प्रभारी व अन्य अधि0 व कर्म0गण उपस्थित रहें।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال