मालवीय वार्ड केवलारी में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर
केवलारी सिवनी। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सैचुरेशन लाए जाने हेतु जिले में 17 सितंबर से कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रथम शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।
इसी श्रृंखला में सोमवार को मालवीय वार्ड में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर पूजन, माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर तत्पश्चात् माँ बड़ी खेरमाई माता जी का पूजन और पुष्पहार से करके मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर आयोजित कर ग्रामीण जनों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देकर मौके पर वार्डवासियों से आवेदन प्राप्त किए गए, ताकि अभियान के दौरान सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कर शत् प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद नीरज रानू ठाकुर सहित सहयोगी में राहुल नामदेव व मीडिया से स्वप्नील उपाध्याय सहित वार्ड जन मौजूद रहें।
Tags
विविध समाचार