मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बाढ़ग्रस्त प्रभावित जिलों का दौरा जारी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित अयोध्या, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों में पीड़ितों तक प्रशासन हरहाल में और शीघ्र सभी सहायता मुहैया कराए। हर तरह के नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलाया जाए। बाढ़ में फंसे लोगों तक राहत सामग्री, लंच पैकेट व शुद्घ पेयजल पहुंचाया जाए। संक्रामक रोगों को रोकने के लिए मेडिकल किट बांटी जाए। अक्तूबर माह में अचानक आई दैवीय आपदा ने लोगो को भारी नुकसान पहुंचाया है जिसके कारण प्रदेश के करीब 25 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इनको सभी तरह की राहत सामग्री तत्काल पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि जनहानि होने पर पीड़ित परिजनों को चार लाख का मुआवजा दिया जाए। सांप-बिच्छू तथा जंगली जानवर के काटने पर लोगों को सरकारी सहायता दी जाए। कुत्ता व बंदर काटने वालों को तत्काल एआरबी लगाई जाए। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए। बाढ़ में फंसे लोगों तक राहत सामग्री, लंच पैकेट व शुद्घ पेयजल युद्घ स्तर पर पहुंचाया जाए। सीएम ने कई बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। पंडाल में पीछे तक जाकर उन्होंने छोटे बच्चों को पुचकारा। बच्ची को बुलाकर उससे पूछा कि स्कूल जाती हो कि नहीं, बच्ची ने बताया कि वह स्कूल नहीं जाती। इस बात पर उन्होंने मां से कहा कि बच्ची को स्कूल जरूर भेंजे।सीएम ने कहा कि बाढ़ आपदा में जनहानि होने के साथ-साथ यदि पशु हानि भी होती है तो पीड़ित पशुपालक को यथोचित मुआवजा दें। उन्होंने कार्यक्रम के बाद देवीपाटन मंडल गोंडा के आयुक्त एमपी अग्रवाल, डीआईजी यूके अग्रवाल, बलरामपुर डीएम डॉ. महेंद्र कुमार तथा एसपी राजेश सक्सेना को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज करने का निर्देश भी दिया।इस मौके पर सदर विधायक पल्टूराम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, अजय सिंह पिंकू, चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, डीपी सिंह तथा बृजेंद्र तिवारी समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का यूपी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में दौरा जारी है। मुख्यमंत्री गुरुवार को फिर 5 जिलों का हवाई दौरा करेंगे। ये जिले बस्ती, महराजगंज, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर हैं।
Tags
विविध समाचार