आबकारी विभाग की छापेमारी में अवैध कच्ची शराब के व्यवसायियों में मचा हड़कंप
अमेठी। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी अमेठी व उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में 15 अक्टूबर 2022 को जनपद के थाना मुसाफिरखाना के अंतर्गत ग्राम गुनईया, पूरे परवानी, दादरा में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान कुल 45 लीटर अवैध कच्ची शराब* बरामद करते हुए 400 कि0ग्रा0 लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में 03 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया। उक्त कार्यवाही में देवल पाण्डेय आबकारी निरीक्षक, मुसाफिरखाना, व आबकारी स्टॉफ मो0 साबिर सिद्दीकी, अनुराग वर्मा, प्रेम शंकर शर्मा, अभय प्रताप सिंह, बृजेश चंद्र पाण्डेय प्रधान आबकारी सिपाही, आबकारी सिपाही व सरकारी वाहन चालक सम्मलित रहें।
Tags
अपराध समाचार