मूसलाधार बारिश ने आमजनजीवन को किया अस्त व्यस्त
अमेठी। जनपद और आस पास के जिलों में कल से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त,जगदीशपुर की रोडों का बुरा हाल देखने को मिला। जगदीशपुर बाजार शुक्ल महोना रोड रेलवे क्रासिंग का हाल देखने से लगता है पूरे बरसात का पानी यहीं पर जमा हो गया है। हर जगह जल भराव, सकरी गलियों का हाल जब मेन रोड़ों पर जलभराव इस तरह है तो गलियों का क्या हाल होगा, अंदाज़ा लगाया जा सकता है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शहर से गांव तक हर जगह पानी ही पानी। कई जगहों पर बिजली गिरने की भी सूचना कल शाम से पूरे क्षेत्र में बिजली नदारद है जगदीशपुर थोरी, सत्थिन, महोना, बाजारशुकुल क्षेत्रों में बरसात के कारण कहीं पर भी लाइट नहीं दिखाई दी। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर गड्ढों में भरा पानी कई स्कूल कालेजों में भी भरा पानी, अभी भी हो रही गरज चमक के साथ बारिश हो रही है।शासन प्रशासन की ओर से कोई आदेश न होने से तेज बारिश के बावजूद छात्र एवं शिक्षक भीगते हुए पहुंच रहे स्कूल कालेज। मौसम बिभाग ने अभी दिन में भी तेज बारिश का अलर्ट किया है जारी, सैकड़ों की तादात में ग्रामीण अंचलों में कच्चे मकानों की दुर्दशा देखने योग्य है। किसानों की हालत बद से बदतर हो रही है। जो फसलें तैयार है बरसात में ज़मीन में चिपक गई है। एक एक दाना घर तक केसे पहुंचे किसानों को इस सब की फिकर खाए जा रही। अभी भी अगर बरसात रुक जाए तो लोगो की परेशानियां ज़रूर कम हो जाएगी। प्रशासन इस ओर कब और कैसे किसानों कि कठिनाइयां दूर हो कब तत्परता दिखाता है ये तो भविष्य के गर्भ में है।
Tags
विविध समाचार