सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बाबा युवराज दास आश्रम से रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आजमगढ़। ठेकमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम, भवतर, सिद्ध पीठ बाबा युवराज दास आश्रम भउतर ठेकमा आजमगढ़ आश्रम के पुजारी ज्ञान दास जी व बाबा कल्पदेव दास जी महाराज जनता के सहयोग से बाबा युवराज दास आश्रम पर 121 फुट ऊंची प्रतिमा से युक्त भव तारक महाकालेश्वर मंदिर के निर्माण के लिए प्रचार प्रसार हेतु आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने सिद्ध पीठबाबा युवराज दास आश्रम भउतर ठेकमा आजमगढ़ रथ को हरी झंडी दिखाकर भारत भ्रमण के लिए रवाना किया। सांसद ने कहा कि आजमगढ़ हमारा घर है आज जो भी हम कुछ भी हूं आजमगढ़ की धरती से हूं। इसलिए हमें आजमगढ़ की धरती से सदा लगाव रहेगा। मंदिर निर्माण में हमारा भरपूर सहयोग रहेगा।आजमगढ़ की धरती ऋषि-मुनियों देवताओं की धरती है। आजमगढ़ का इतिहास भी है। बड़े-बड़े ऋषि मुनि आजमगढ़ धरती को ही पसंद किए जो आज भी विख्यात है। दत्तात्रेय, दुर्वासा मुनि, अवंतिका पुरी ऐसे अनेक स्थान है। कुटी के साधु कल्पदेव दास जी ने कहा कि कुछ उपद्रवी तत्व मंदिर बनवाने में बाधा पड़ रहे हैं हमें कुछ पहले भी आ शब्द का प्रयोग किए थे लेकिन उनसे मैं डरने वाला नहीं हूं। जाको राखे साइयां मार सके न तो कोई इस तर्ज पर उन्होंने गर्व से कहा मंदिर का निर्माण होकर ही रहेगा। सांसद ने कहा महाराज जी जो भी आवश्यकता होगी आपको पूरी सुविधा दी जाएगी।
Tags
विविध समाचार