चूल्हे की चिंगारी बनी अंगारा, घर गृहस्थी का जला समान सारा, कोतवाली चाँदा के हड़िया सरपतहा का मामला
चांदा सुलतानपुर। चूल्हे से उठी चिंगारी ने मुहिम की गृहस्थी देखते ही देखते राख में तब्दील कर दिया। टीवी, फ्रीज़, कूलर पंखे सहित सात लाख रुपयों से अधिक का सामान व खाद्यान्न, कपड़े, जेवर व नगदी जलकर स्वाहा हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण व दमकल कर्मियों ने घण्टो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना कोतवाली चांदा के हड़िया सरपतहा गांव की हैं। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जन हानि नही हुई। शनिवार की सुबह तकरीबन सात बजे कोतवाली चाँदा के हड़िया सरपतहा गांव निवासी मुहिम के घर की महिलाएं सुबह नास्ता बना रही थी। चूल्हे की चिंगारी कच्चे मकान के अंदर स्थित छप्पर पर जा पड़ी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मुहिम का कच्चा मकान धू-धू कर जलने लगा। घर में रखे टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखे, नगदी, जेवर, खाद्यान्न, कपड़े जलकर राख हो गया।मुहिम खान की माने तो सात लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली चाँदा सहित फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाने का काम किया। कोतवाली चांदा के एसएचओ रवि कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। प्रधान प्रतिनिधि रविकांत चौरसिया ने बताया कि पीड़ित परिवार के लिए खाद्यान्न आदि की व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही घटना की सूचना स्थानीय तहसील प्रशासन को दिया गया है।
Tags
विविध समाचार