सुल्तानपुर में काली मां के भक्तों तुमने फिर से बचा ली जिले की लाज
पेश कर दी पूजा महोत्सव के बीच मानवता की मिसाल बचा ली महिला की जान
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। मां ही मंदिर मां ही पूजा मां से बढ़कर कोई न दूजा इस भावना को लेकर पखवाड़े भर से चल रहा है दुर्गा पूजा महोत्सव में विसर्जन के दिन देर शाम रूहट्टा गली मां काली पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने देश की संस्कृति साझा रवायत धार्मिक मोहब्बत व इंसानियत का वह पैगाम दिया है जो इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया। रविवार का दिन सुल्तानपुर के लिए बहुत खास निकला एक तरफ शहर में मां दुर्गा विभिन्न स्वरूपों में अपनी विसर्जन शोभायात्रा के लिए सजधज कर तैयार हो रही थी वही हजरत मोहम्मद पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को लेकर मुस्लिम समाज के लोग जुलूस निकाल रहे थे । शहर के काजी मौलाना लतीफ ने दोपहर में चौक से जुलूस को हरी झंडी दिखाई यहां से पैगंबर की शान में नात पढ़ते हुए जामिया अरबिया की ओर रवाना हुए हैं । देर शाम शहर के ठठेरी बाजार में मां बड़ी दुर्गा की शोभायात्रा का शुभारंभ के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा एडीएम प्रशासन बी प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एसडीएम सदर चंद्र प्रकाश पाठक क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे बजरंगी नगर संयोजक प्रवीण अग्रवाल सहयोगी अनिल द्विवेदी दिनेश चौरसिया सुनील सोनी जिला सुरक्षा संगठन के सरदार बलदेव सिंह अपराध निरोधक समिति के सचिव अमर बहादुर सिंह सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवी प्रसाद सोनी स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राज कुमार सोनी सभासद राजदेव शुक्ला समेत हजारों की संख्या मैं लोग मौजूद रहे ।
केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति पूजा प्रबंधक बाबा राधेश्याम सोनी ने आला अधिकारियों को पगड़ी बांधी सभी ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हुए आरती उतारी । फिर चुनरी लहरा कर मां के रथ को आगे बढ़ाया । पूरे कार्यक्रम को यूआरएमयू के शाखा अध्यक्ष पंकज दूबे ने प्रस्तुत किया । संचालन कर रहे श्री दुबे ने मां के जयघोष के नारे लगवाए और माहौल को भक्तिमय बना दिया । फिर आया वह दृश्य जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे । हर कोई इन ऐतिहासिक पलों को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए बेताब दिखा वही मां के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया । ठठेरी बाजार तिराहे पर मां काली का बड़ी दुर्गा से मिलन हुआ और मां बड़ी दुर्गा की अगुवाई में विसर्जन शोभायात्रा आगे बढ़ चली । इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जो इतिहास में इंसानियत के नाम मानवता के नाम दया और करुणा के नाम दर्ज हो गया । शहर के खैराबाद निवासी समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष गुफरान अहमद सैफी भाभी की अचानक तबीयत खराब हुई और देखते ही देखते हैं वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई । घर वाले घबरा गए आनन-फानन में उन्हें लेकर वे जिला चिकित्सालय की ओर निकले । कृष्णानगर पहुंचते ही उन्हें भारी भीड़ का सामना करना पड़ा परिजनों में से किसी ने मां काली पूजा समिति के सदस्य रजत कसौधन से हाथ जोड़कर अपनी स्थिति बनाई और मदद की गुहार लगाई । वाह मां काली के भक्तों रजत की एक आवाज पर मां काली के सैकड़ों कार्यकर्ता बिजली की तेजी से मरीज के पास पहुंचे और हजारों की भीड़ को चीरते हुए जयकारे लगाते हुए रास्ता बनाते हुए मरीज व परिजनों को लेकर मात्र 7 मिनट में जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी पहुंच गए । चिकित्सकों ने आनन-फानन में महिला के इलाज के लिए ऑक्सीजन लगाई और आवश्यक दवाओं का प्रयोग किया । इस दौरान दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता काली मां पूजा समिति के कार्यकर्ता इमरजेंसी में डटे रहे और हर तरीके के सहयोग के लिए बात कहते रहे । लगभग आधे घंटे बाद जब महिला की स्थिति में सुधार हुआ तो उन्होंने हाथ जोड़कर सभी मां काली के भक्तों को यह कहा *आज आप सबने मेरा जीवन बचाया है मेरा परिवार और मैं जिंदगी भर आपके एहसानमंद रहेगा* वही गुफरान के बड़े भाई कैफ़ी चचेरे भाई कामरान व उर्फी सबकी आंखें नम हो गई । सभी ने मां दुर्गा के इन सेवकों से बार-बार धन्यवाद और आभार व्यक्त किया । कामरान ने कहा कि आज फिर इंसानियत ने आला मुकाम हासिल किया है । ऊपरवाला इन सभी को खुश रखें सुल्तानपुर की इंसानियत मां काली के भक्तों की सेवा जिंदाबाद।
Tags
विविध समाचार