इब्राहिमपुर घटना के संबंध में अधिवक्तागण व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
केएमबी मोहम्मद अफसर
सुल्तानपुर। बीते 10 अक्टूबर को दुर्गा पूजा महोत्सव विसर्जन यात्रा के दौरान इब्राहिमपुर में घटी घटना को लेकर अल्पसंख्यक अधिवक्ता कल्याण ट्रस्ट के बैनर तले अधिवक्ताओं का डेलिगेशन कलेक्ट्रेट पहुंचा। बीते दिनों बल्दीराय इब्राहिमपुर में घटित हुई घटना के संबंध में दर्जनों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे अधिवक्ताओं व मुस्लिम समुदाय के लोग ने डीएम द्वारा राज्यपाल को दिया संबोधित ज्ञापन दोषियों को सजा, निर्दोष को रिहाई की उठाई मांग।अधिवक्ता एमएच खान गौरी बोले, थानाध्यक्ष बल्दीराय द्वारा मंच पर चढ़कर अमर्यादित भाषा का किया गया प्रयोग, जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। डीएम से मुलाकात के दौरान अल्पसंख्यक अधिवक्ता संघ एवं मुस्लिम पक्ष के लोगों ने डीएम से मांग किया कि मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जांच उपरांत ही कोई भी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि निर्दोष लोग इस मामले में न फंसे।
Tags
विविध समाचार