श्रीराम सेना ने शराबी शिक्षक के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
बिछुआ। बीती 19 अक्टूबर को माध्यमिक शाला घोराड़ में पदस्थ शिक्षक ने शराब ने नशे में धुत होकर बच्चो को तिलक लगाकर आने पर बेरहमी से पीटाई किया। शराबी शिक्षक के इस कृत्य से गुरु और शिष्य का रिश्ता शर्मसार हुआ। ऐसे नशेड़ी शिक्षक की हर कोई निंदा कर रहा है और अभिभावक अपने बच्चे को ऐसे विद्यालय में भेजने से कतरा रहे है जहां पर शराबी शिक्षक नशे में धुत होकर बच्चों की अनायास पिटाई करता हो। शराबी शिक्षक के इस कृत्य के के विरोध में श्रीराम सेना की जिलाध्यक्ष विक्कू विश्वकर्मा द्वारा मांग की गई कि हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शिक्षक को तत्काल निलंबित किया जाये, नही तो श्रीराम सेना उग्र आंदोलन करेगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व प्रशासन पर होगा। उक्त ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से श्री राम सेना ब्लॉक अध्यक्ष राजा काकोडिया, मोनू पवार, अशोक करमेले, प्रदीप बुनकर, प्रकाश उईके, पिंटू बंदेवार, गौरव सतानकर, राम सैनिक उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार