सोशल मीडिया पर खबर चलते ही हरकत में आई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। बाजार शुकुल थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा रस्तामऊ के पीड़ित दान बहादुर पुत्र छेदीलाल की 16 वर्षीय पुत्री जो कक्षा 11 की छात्रा थी। 22अक्टूबर को घर से कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन शाम तक घर न वापस आने के पश्चात परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तदपश्चात भी कही भी हाल पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर लगाई बेटी को तलाश करने की गुहार। पुलिस की कार्यशैली से नाराज लड़की की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। थक हारकर परिजनों ने सोशल मीडिया से की लड़की को बरामद करने की मांग की। सोशल मीडिया का बड़ा असर देखने को मिला। थाना बाजार शुक्ल में एफआईआर तक दर्ज नहीं हुआ था परंतु मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन हरकत में आई और आनन फानन में एफआईआर भी लिखी गई और 363 का मुकदमा भी पंजीकृत किया।
Tags
विविध समाचार