तेज रफ्तार रोडवेज बस बाइक को मारी टक्कर, टक्कर से बाइक टेम्पो में जा टकराई, दो युवक घायल, मेडिकल कॉलेज रिफर
प्रतापगढ़। तेज रफ्तार आ रही रोडवेज बस में बाइक सवार दो युवक टकराने के बाद टेंपो में बाइक जा भिड़ा जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के खूझी कला गांव निवासी आदित्य सिंह 24 पुत्र अशोक सिंह, शुभम सिंह 23 पुत्र धनंजय सिंह दोनों युवक प्रतापगढ़ मुख्यालय की तरफ जा रहे थे तभी देवनमऊ गांव के पास रोडवेज बस मे बाइक सवार दोनों युवक टकरा गए जोरदार टक्कर की वजह से बाइक सामने आ रही टेम्पो में जाकर टकरा गया। आसपास लोगों ने दोनों युवक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया जहा हालत गंभीर होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर परिवार के लोग अस्पताल के लिए रवाना हो गए। मौके पर पहुंचे ताला चौकी प्रभारी रमेश सिंह ने बाइक को चौकी भिजवाया। घटना के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई काफी देर तक सड़क पर गहमागहमी रही। मामला रविवार शाम 6 बजे के पास का।
Tags
अपराध समाचार