शासकीय महाविद्यालय कुरई के विद्यार्थियों ने ली नशामुक्ति की शपथ
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई, सिवनी के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वाधान में नशामुक्ति अभियान के तहत नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को नशामुक्ति जागरूकता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रो.पवन सोनिक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों व कैरियर मार्गदर्शन के कैरियर मित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा सभी बुराइयों की जड़ है, इससे व्यक्ति ही नही पूरा परिवार प्रभावित होता हैं। इसलिए हमें समाज मे इस जागरूकता अभियान को मजबूती से चलाना हैं। सहायक कार्यक्रम अधिकारी तीजेश्वरी पारधी ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की महती जिम्मेदारी बनती हैं कि वह नशामुक्ति अभियान को जिम्मेदारी से चलाए और समाज को नशामुक्त बनाये। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कंचनबाला डावर, तीजेश्वरी पारधी और जयप्रकाश मेरावी के मार्गदर्शन में जागरूकता पोस्टर बनाकर इस अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त करने में अपना योगदान दिया। पोस्टर बनाने वाले विद्यार्थियों में आस्था राय, रेहाना खान, शिफा अंजुम, निकिता नागवंशी, मनीषा भलावी इत्यादि विद्यार्थी शामिल रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पंकज गहरवार ने सभी का आभार प्रकट किया।
Tags
विविध समाचार