कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक भतीजे के गनर पर हमला कर बदमाशों ने लूट ली कार्बाइन
सुल्तानपुर। मऊ जिले के मुहम्मदाबाद सीट से विधायक सुहेब मन्नू अंसारी के गनर राकेश चौधरी पर बदमाशों ने चलती श्रमजीवी एक्सप्रेस में सुल्तानपुर स्टेशन पहुँचने के पहले मंगलवार की देर शाम हमला कर कार्बाइन को लूटने की घटना को अंजाम दिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अराजक तत्वों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस को स्टेशन पहुंचने से पहले ही चैन पुलिंग कर रोककर ट्रेन से उतरकर फरार हो गए। इस घटना में विधायक का गनर राकेश चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी गनर को राजकीय रेलवे पुलिस ने जिला अस्पताल सुल्तानपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया। विधायक के गनर पर हमला कर कार्बाइन लूटे जाने की घटना की सूचना पर सुल्तानपुर जिले के एसपी विपुल श्रीवास्तव के साथ एसपी सोमेन वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ के लिए कार्यवाही शुरू कर दी। घटना के बाद नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन को काफी देर तक सुल्तानपुर जंक्शन पर पुलिस ने रोककर अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया। अराजक तत्वों द्वारा की गई इस घटना से रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावे पर सवाल उठना लाजमी है। बदमाशों ने चलती ट्रेन में पुलिस पर हमला कर वारदात को अंजाम देकर यह साबित कर दिया कि जब पुलिस महकमा ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है।
Tags
अपराध समाचार