दुष्कर्म से पीड़ित मासूम बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक राजप्रसाद उपाध्याय
सुल्तानपुर। विगत दिनों हुई मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से पीड़ित मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जयसिंहपुर सदर के विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, कादीपुर के विधायक राजेश गौतम, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर आर ए वर्मा, जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, जिला मंत्री राजेश सिंह एवं नरेंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजित राम और जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा सर्वेश सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा मंडल इत्यादि गणमान्य लोगों ने जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया और पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उधर 13वर्षीय मासूम बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के केस में गिरफ्तार तीनो मुल्जिमो को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया।जज पवन शर्मा के अवकाश पर रहने के चलते प्रभारी जज अंकुर शर्मा की अदालत में आरोपियों को पेश किया गया। कोर्ट में आये आरोपियों पर भीड़ का गुस्सा टूट पड़ा और दौड़ाकर आरोपियों की पिटाई हुई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी फोर्स पहुंची। सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, नगर कोतवाल व कई दरोगा व सिपाही सुरक्षा में लगाए गये। गांव के ही तीन युवकों पर दुष्कर्म के आरोप में कादीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
Tags
अपराध समाचार