किशोर का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा हाहाकार, धारदार हथियार से की गई हत्या
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। बीते रविवार जहां पूरा परिवार एक तरफ प्रकाश पर्व दीपावली की तैयारियों में टूटा हुआ था तो दूसरी तरफ किशोर की धारदार हथियार से की गई हत्या की सूचना से परिवार की दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। पूरा मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के बघराजपुर का है जहां पर बीते 23 अक्टूबर को सुबह करीब 4 बजे किशोर घर से टहलने निकला था, परिजनों ने खोजबीन का प्रयास किया पर कही पर किशोर का पता नही चला। थकहार कर परिजन जिला अस्पताल जाकर खोजबीन की तो पता चला एक लाश मोर्चरी में रखी हुई है। परिजन जब मर्चरी जाकर देखा कि एक लाश रखी हुई है तो परिजनों ने उसकी पहचान दीपक कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी बाघराजपुर थाना कोतवाली नगर के रूप में की।दीपक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी और सभी जिला अस्पताल के मर्चरी पहुंच गए। उधर कोतवाली नगर के कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि 2 वर्ष पहले किशोर जेल जा चुका है। मृतक के पिता विजय कुमार ने बताया कि 2 वर्ष पहले हमारा बेटा 307 के केस में जेल काट रहा था। अभी जुलाई में ही वापस जेल से छूटकर आया था। दीपक के पिता ने बताया कि मोहल्ला के ही भीम वर्मा पुत्र ननकू, नरेंद्र वर्मा पुत्र साधू, नीरज वर्मा पुत्र भीम वर्मा सभी निवासी कोतवाली नगर के हैं। यही लोग ने हमारे पुत्र दीपक की हत्या कर शव को फेंक गया है।
Tags
अपराध समाचार