यूपी में बाढ़ ने छठ महापर्व पर व्रती महिलाओं की बढ़ाई मुश्किलें

यूपी में बाढ़ ने छठ महापर्व पर व्रती महिलाओं की बढ़ाई मुश्किलें

केएमबी ब्यूरो आनंद कुमार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के पानी ने छठ पूजा करने वाली व्रत‍ियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया हैं। व्रतियों को घाटों पर वेदियों के आस-पास कीचड़ आद‍ि की द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी होने से घाट पर बेदी बनाने में भी मुश्‍क‍िलें हो रही हैं। गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नदी और तालाब के किनारे का हिस्सा पानी में डूबा हुआ है। ऐसे में बड़ी संख्‍या में लोग इस बार घर में ही छठ मनाने की बात कह रहे हैं।गोरखपुर में राप्ती का जलस्तर घटा तो है, लेकिन अभी भी बाढ़ के पानी से घाट डूबे हुए हैं।राजघाट स्थित गुरु गोरक्षनाथ घाट भी इस बार अक्टूबर में भी बाढ़ के पानी से डूबा है। बाढ़ के पानी का घटने का सिलसिला शुरू होने के बाद भी सीढ़िया ऊपर तक डूबी हैं जिससे समतल स्थानों पर मिट्टी और कीचड़ हो गया है। पिछले वर्ष लोगों ने सीढ़ी से नीचे उतरने के बाद मिट्टी में राप्ती नदी के तट से सटे वेदियां तैयार की थी। इससे व्रती महिलाओं को नदी के पानी में उतर कर अर्घ्‍य देने में भी सुविधा मिल रही थी। इस बार सीढ़ियों तक पानी होने से घाट पर वेदियां बनाने के लिए आने वाली महिलाओं को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। गोरखपुर की राजघाट की रहने वाली सरोजिनी सिंह कई वर्षों से छठ मैया का व्रत करती हैं। सरोजिनी बेदी बनाने के लिए जगह ढूंढ़ने राजघाट पर आई। इस बार बाढ़ के पानी से घाट की सीढ़ियां डूब जाने से सरोजिनी को काफी मुश्किल हो रही है, लेकिन वह कहती हैं कि छठ मैया सब ठीक कर देंगी।उनके आशीर्वाद से थोड़ी जगह में भी सभी का व्रत पूरा हो जाएगा।ऐसा ही कुछ हाल मनीराम सिकटौर के बामन देवी के मंदिर के सामने महेशरा ताल से सटे छिछले मैदान का है। हर साल छठ महापर्व पर महिलाएं बेदियां बनाकर सूर्यास्‍त के समय सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत को शुरू करती हैं। वहीं उगते हुए सूरज को भी अर्घ्‍य देने के बाद व्रत पूर्ण करती हैं। अब तक यहां पर महिला और पुरुष बेदी बनाने के लिए जुटने लगते हैं, लेकिन इस बार बामन देवी मंदिर के ठीक पूरब जहां बेदियां बनती हैं वहां पर बाढ़ का पानी भरा हुआ है।नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि राप्ती नदी का पानी अभी भी बढ़ा हुआ है, लेकिन वे लोग 28 अक्टूबर तक साफ-सफाई और तैयारी पूरी कर लेंगे। जो काम बचेगा उसे 29 और 30 अक्टूबर को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नदी का पानी अभी पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। उम्मीद है कि पानी इस दौरान कम होगा। नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे लोग मोहल्लों और कॉलोनियों में वैकल्पिक व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि कृतिम तालाबों की भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال