एसडीएम सदर व सीओ सिटी डाला छठ तैयारियों को लेकर सीताकुंड धाम का लिया जायजा
सुल्तानपुर। सूर्य की उपासना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। पर्व के मद्देनजर गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। वही सुल्तानपुर जिले का जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। सीताकुंड धाम पर आज एसडीएम सदर सीपी पाठक व सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी अपने दल बल के साथ पहुंचे एवं तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही बताया यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की गई है। महिला कांस्टेबल व समीप की पुलिस मौजूद रहेगी और यहां पर किस प्रकार के कुछ असुविधा नहीं हो पाएगी। एसडीम सदर सिंह पाठक का कहना है कि पूरी व्यवस्था कर ली गई है ऐसी कोई दिक्कत नहीं है। स्वर्णकार समाज के लोगों ने छठ पूजा के लिए घाट पर वेदी बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। रविवार से दो दिन तक सीताकुंड धाम पर भीड़ रहेगी। पिछले दिनों गोमती में आई बाढ़ से घाट पर जमा मिट्टी को हटाने में सफाई कर्मियों की टीम जुटी है। चार दिवसीय महापर्व डाला छठ की रौनक सीताकुंड घाट पर रविवार व सोमवार को रहेगी भीड़ चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगी। पर्व को लेकर आदि गंगा गोमती के सीताकुंड घाट पर तैयारियां तेज हो गई है। शनिवार को खरना होगा। रविवार को शहर के सीताकुंड घाट पर महिलाएं आदि गंगा गोमती नदी में डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी और सोमवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय पर्व का समापन हो जाएगा। इस पर्व में महिलाएं व पुरुष 36 घंटे तक उपवास रखते हैं। इन 36 घंटों में कुछ भी खाने-पीने की मनाही है। पर्व की तैयारी को लेकर स्वर्णकार समाज के लोग सीताकुंड घाट पर पहुंचने लगे हैं। बृहस्पतिवार को कुछ लोगों ने सीताकुंड घाट पर पूजा-पाठ के लिए वेदी बनाने और उसकी रंगाई-पुताई का काम किया।
Tags
विविध समाचार