ग्राम पंचायत पीढ़ी में निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक का डीएम व सीडीओ ने किया निरीक्षण
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा गुरूवार को संयुक्त रूप से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विकास खण्ड जयसिंहपुर के ग्राम पंचायत पीढ़ी में जल निगम द्वारा बनाये जा रहे निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पिलर की मजबूती, सीमेन्ट, ईट आदि की गुणवत्ता का जायजा लिया गया।जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक का निरीक्षण कर गुणवत्ता परखी गयी तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को दिये गये। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार