सिंगोड़ी होटल व्यापारियों और खाद्य निरीक्षक अधिकारी की हुई तीखी नोकझोंक

सिंगोड़ी होटल व्यापारियों और खाद्य निरीक्षक अधिकारी की हुई तीखी नोकझोंक

केएमबी रमजान मसूरी

आज सिंगोड़ी में नाटकीय घटनाक्रम के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी और होटल व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, मिली जानकारी के अनुसार आज खाद विभाग के अधिकारियों का एक जांच दल ग्राम सिंगोड़ी के होटलों की जांच करने पहुंचा था, इसके पूर्व भी खाद विभाग द्वारा होटलों की जांच की जा चुकी थी, जब इस संबंध में होटल व्यापारियों द्वारा खाद्य अधिकारी से जानकारी ली गई कि बार-बार अकारण हमें क्यों परेशान किया जा रहा है, तब खाद विभाग अधिकारी द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा ग्राम सिंगोड़ी और अमरवाड़ा के सभी होटलों की जांच के लिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है, तब ग्राम के सभी होटल व्यापारियों द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना की शिकायत चौकी प्रभारी राजेश साहू के समक्ष की गई और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग भी रखी गई, व्यापारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की उक्त व्यक्ति द्वारा लगातार व्यापारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और इससे जब होटल व्यापारियों ने बात की तो उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पैसे की मांग की जाने लगी ,मीडिया के माध्यम से हम सभी व्यापारी संबंधित अधिकारी को यह बताना चाहते हैं कि उक्त व्यक्ति पर नियमानुसार कार्रवाई करें जिससे कि हम व्यापारी शांति पूर्वक अपना व्यवसाय कर सकें.

फर्जी शिकायतकर्ता के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश

जब खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा होटल व्यवसायियों के सैंपल लिए जा रहे थे तब आम जनता इस बात से खासी नाराज दिखाई दी, जनप्रतिनिधियों द्वारा भी खाद विभाग अधिकारी से इस संबंध में बात की गई और खाद विभाग अधिकारी से आग्रह किया गया कि अगली बार जब भी किसी की शिकायत पर आप कार्रवाई के लिए आए तो शिकायतकर्ता को साथ लेकर आवे जिससे परिस्थितियां साफ रह सके, व्यापारियों ने इस संबंध में चौकी प्रभारी सिंगोड़ी, और खाद्य अधिकारी छिंदवाड़ा के नाम से  फर्जी शिकायतकर्ता के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग रखी है, व्यापारियों का कहना है कि उक्त व्यक्ति पर अगर नियम अनुसार कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर सिंगोड़ी बस स्टैंड में हड़ताल करेंगे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال