इब्राहिमपुर में दो पक्षों में जमकर चले ईट पत्थर, कई लोगों के घायल होने की खबर
सुल्तानपुर। दुर्गा पूजा महोत्सव के बीच दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में दो पक्ष हुए आमने-सामने आकर जमकर ईंट पत्थर चलाए। घटना में पुलिसकर्मी सहित अन्य आधा दर्जन लोग चोटिल भी हो गए। सीएससी बल्दीराय में घायलों का इलाज चल रहा है। प्राप्त जान जानकारी के अनुसार बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिम गांव में हिन्दू मुस्लिम राइट हुआ। घटना की सूचना पर सीओ बल्दीराय राजाराम चौधरी ने बताया कि पुलिस तत्काल प्रभाव से स्थिति को काबू करने में लगी हुई है। उपद्रवियों ने बोलरो को भी आग के हवाले किया। मौके पर पुलिसफोर्स स्थिति पर नियंत्रण किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम एवं एसपी भी मौके पर पहुंच गए। कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंचकर गांव में निगरानी कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने वीडियो जारी कर सख्त कार्रवाई की संकेत दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लिया है और कहा कि कहा के स्थिति नियंत्रण में है, उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायलों को सीएचसी बल्दीराय में भर्ती कराया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार के दिशानिर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वल्लीपुर में चीफ़ फार्माशिस्ट कमलेश कुमार दूबे के द्वारा घायलों का समुचित इलाज जारी है।
Tags
अपराध समाचार